दुबई के राजा शेख मोहम्मद बिन राशिद अल-मकतूम ने अपनी छठी पत्नी राजकुमारी हया को तलाक दे दिया है इसके बदले उन्हें अपनी पत्नी को करीब 554 मिलियन पाउंड (लगभग 5500 करोड़ रुपये) एलुमनी देना पड़ा।
यूनाइटेड किंगडम के उच्च न्यायालय ने किंग को ऐसा करने का आदेश दिया है । अदालत ने फैसला सुनाया की राजा को तलाक के निपटारे में पत्नी और बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिये इस राशि का भुगतान करना होगा ।
अपने फैसले में उच्च न्यायालय के न्यायाधीश फिलिप मूर ने कहा कि राजकुमारी हया और उनके बच्चों को आतंकवादी हमला या अपहरण जैसे खतरों का सामना करना पड़ सकता है, ऐसे में उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष सावधानी बरतनी चाहिए, उन्हें यूनाइटेड किंगडम में विशेष सुरक्षा मिलना चाहिये ।
राजकुमारी को 251 मिलियन पाउंड (लगभग 2500 करोड़ रुपये) तत्काल मिलेंगे वकीलों के अनुसार, राजकुमारी हया को किंग से लगभग 2500 करोड़ रुपये एकमुश्त भुगतान प्राप्त होगा व बच्चों के भाविष्य की सुरक्षा के लिये 290 मिलियन पाउंड (लगभग 3000 करोड़ रुपये) एक बैंक खाते में जमा होगा ।
इसके अलावा बच्चों के वयस्क होने तक 11.2 मिलियन पाउंड (112 करोड़ रूपये)हर साल उनके भरण पोषण व शिक्षा के लिए देने होंगे।
राजकुमारी हया ने प्रिंस से कितना एलुमिनी की मांग की थी?
राजकुमारी हया ने किंग से 1.4 अरब पाउंड (लगभग 14 हज़ार करोड़ रूपये की मांग की थी।
राजकुमारी हया कौन हैं?
किंग शेख मुहम्मद की छठी पत्नी राजकुमारी हया है। वह जार्डन के पुर्व राजा हुसैन की बेटी है। उन्होनें ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में भाग लिया और राजनीति, दर्शन और अर्थशास्त्र मे पढाई की। प्रिंस और राजकुमारी हया की शादी 2004 में हुई थी।
तलाक की क्या वजह है?
किंग अचानक 2019 मे दुबई से इंग्लैंड के लिए रवाना हो गये इसके बाद हया ने अपने पति पर कई आरोप लगाये और अपना जान जाने का भी खतरा बताया।
0 Comments