प्रश्न:-
1 - केस का सरकारी नौकरी पर क्या असर पड़ता है ?
2 - क्या जेल जाने के बाद या कोर्ट में फाइन लगाने के बाद सरकारी नौकरी चली जाती है ?
3 - केस चलने के दौरान नौकरी कैसे बचाये
4 - क्या Criminal Case चल रहा है तो सरकारी नौकरी मिल सकती है ?
5 - सिविल केस का नौकरी पर क्या असर होता है?
6 - 498a का नौकरी पर क्या असर पड़ता है ?
कोर्ट में केस होना या किसी पर FIR दर्ज होना अब एक साधारण सी बात हो गई है , आजकल बहुत सारे लोग मुकदमे से पीड़ित है , अब अगर कोई सरकारी नौकरी कर रहा है तो उसके मन में यह सवाल उठना लाजमी है कि उसकी नौकरी पर इस केस का क्या असर पड़ेगा , बहुत लोग डरते हैं कि केस हो जाने के बाद उन्हें नौकरी नहीं मिलेगी या वह जो नौकरी कर रहे हैं वह खत्म हो जाएगी ।
यहां हम यही सब जानेंगे कि क्रिमिनल केस का सरकारी नौकरी पर क्या असर पड़ता है , केस में सजा हो जाने के बाद या जुर्माना लगने के बाद नौकरी पर क्या असर होता है , या अन्य जो भी केस होती हैं जैसे कि सिविल केस या फाइन जैसे कि यातायात पुलिस द्वारा चालान लगता है , उसका हमारी नौकरी पर क्या असर होता है ।
किसी भी क्रिमिनल केस का असर जो हमारी सरकारी नौकरी पर पड़ेगा उसे हम चार भागों में बांट कर समझते हैं :-
1- अरेस्ट होने पर नौकरी पर असर
अगर आप सरकारी नौकरी करते हैं और आप पर कोई FIR या आपराधिक मुकदमा दर्ज है , चाहे वह दहेज , मारपीट , मर्डर या अन्य किसी एक्ट में होने के बाद अगर आप अरेस्ट हो जाते हैं , और आप 24 घंटे से ज्यादा पुलिस कस्टडी ( पुलिस स्टेशन ) या जुडिशल कस्टडी ( जेल ) में रखा गया है , तो आपके डिपार्टमेंट को यह बात पता चलते ही आपका डिपार्टमेंट आपको अगर चाहे तो सस्पेंड कर सकता है , लेकिन आपकी नौकरी इसमें नहीं जाएगी बाद में आप डिपार्टमेंट में अपील कर सकते हैं और दुबारा नौकरी ज्वाइन कर सकते हैं । लेकिन अगर बाद में उसी केस में आपको सजा मिल गई और आपने अपील नहीं किया तो आपकी नौकरी पक्की चली जाएगी ।
2- केस चलने पर
अगर आप पर कोई क्रिमिनल केस चल रहा है , लेकिन आप उस क्रिमिनल केस में अरेस्ट नहीं हुए हैं , या फिर अरेस्ट होने के बाद 24 घंटे से पहले ही जमानत पर बाहर आ गए हैं तो आपको आपका डिपार्टमेंट इस आधार पर सस्पेंड नहीं करेगा , लेकिन इस बात का पता चलने पर आपके केस की फाइल मंगवा सकता है और जजमेंट आने का इंतजार करेगा , अगर जजमेंट आपके फेवर में आया तो नौकरी पर कोई असर नहीं पड़ेगा , और यदि आप इसमें दोषी पाए गए और आप को सजा हुआ और आप ने अपीलीय न्यायालय में अपील नहीं किया तो आपकी नौकरी चली जाएगी ।
3- क्रिमिनल केस में कारावास की सजा होने पर
अगर आप सरकारी नौकरी करते हैं और आपको किसी भी कोर्ट के द्वारा एक दिन यानी 24 घंटे से ज्यादा की कारावास की सजा हो जाती है , और यदि आप जमानत ले कर भी अपील के लिए समय ले लेते हैं , और जेल नहीं जाते हैं तो भी 1 दिन से ज्यादा सजा होने के कारण आपको आपकी नौकरी से सस्पेंड कर दिया जाएगा और अगर आप ऐसी स्थिति में अपीलीय न्यायालय में अपील नहीं करते हैं तो आप को आपकी नौकरी से परमानेंट टर्मिनेट कर दिया जाएगा ।
4- क्रिमिनल केस में जुर्माना ( फाइन ) होने पर
यदि आप सरकारी नौकरी करते हैं और आप पर किसी भी कोर्ट के द्वारा किसी क्रिमिनल केस में फाइन में ₹100 या इससे ज्यादा के रूप में अर्थ दंड लगाया जाता है, तो आप सरकारी नौकरी से सस्पेंड कर दिए जाएंगे तथा इस बात की अपील यदि आप अपीलीय न्यायालय में नहीं करते हैं तो इस स्थिति में आपको , आपकी सरकारी नौकरी से परमानेंट टर्मिनेट कर दिया जाएगा ।
नोट:- अगर आपको किसी आपराधिक मुकदमे में अर्थदंड यानी फाइन लगा है , तो इसका असर ही आपकी नौकरी पर होगा अगर इसके अलावा बिजली चोरी, पानी चोरी, यातायात पुलिस के द्वारा चालान या फिर किसी और अन्य सरकारी या गैर सरकारी डिपार्टमेंट के द्वारा आप पर कोई फाइन लगा है तो वह आपकी सरकारी नौकरी पर कोई असर नहीं करेगा ।
सिविल केस का नौकरी पर असर
अगर आप कोई सिविल मुकदमा लड़ रहे हैं , तो आपको उसके बारे में डिपार्टमेंट को या सरकारी नौकरी के फार्म में जानकारी देने की जरूरत नहीं होती है , क्योंकि आप का क्रिमिनल रिकॉर्ड ही मायने रखता है सरकारी नौकरी के लिए , सिविल मुकदमा का किसी प्रकार का कोई असर नौकरी पर नहीं पड़ता है क्योंकि सिविल मुकदमे में सजा नहीं होती है । तो यदि आपके ऊपर सिविल मुकदमा कोई चल रहा है तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है ।
आपराधिक मुकदमा चल रहा है तो सरकारी नौकरी कैसे बचाये :-
1- लोगों के मन में एक आईडिया जरूर होता है कि यदि हम अपने डिपार्टमेंट को बताए ही ना यदि कभी किसी केस में जेल गए हैं 1 दिन से ज्यादा के लिए या उन पर ₹100 या इससे ज्यादा का जुर्माना हुआ है तो , हम इस बात को डिपार्टमेंट से बताएं ही ना और नहीं बताएंगे तो बच भी सकते हैं । जी हां , ज्यादातर लोग ऐसे ही करते हैं अगर जेल भी गए होते हैं तो मेडिकल लिव लगाकर काम चला लेते हैं यह आइडिया तो कामयाब है ही , इसमें बस एक ही बात का डर बना रहता है कि कोई कंप्लेंट ना कर दे यदि शिकायत होती है डिपार्टमेंट में इस बात की तब आपकी नौकरी पर यह असर कर सकता है ।
2- अगर सजा का डर हो तो केस को जितना लंबा हो सके चलने दे ।
3- अगर किसी भी केस में आपको कोई करावास की सजा या जुर्माना हो जाता है तो उसे अपीली न्यायालय में अपील जरूर करें। अपील स्वीकार करने के बाद फाइल में सुनवाई होने में और अपीली न्यायालय से दोबारा जजमेंट आने में 15 से 20 साल लग जाते हैं तब तक आप रिटायर हो चुके होंगे ।
4- अगर कोर्ट में आप पर जुर्माना लग रहा है तो कोशिश करें कि वह जुर्माना ₹100 से अधिक का ना हो।
5- अगर आपराधिक मुकदमे में समझौता हो जाता है फिर आपकी नौकरी पर कोई असर नहीं आएगा।
अगर आप के मन मे कोई सवाल है तो कमेंट में पूछे या फोन से बात करना चाहते है तो Whatsapp मैसेज कर कर Appointment Book करे, Appointment booking Fee 300Rs -
Whatsapp no. - 9305583885
अगर आप के मन मे कोई सवाल है तो कमेंट में पूछे या फोन से बात करना चाहते है तो Whatsapp मैसेज कर कर Appointment Book करे, Appointment booking Fee 300Rs -
Whatsapp no. - 9305583885
5 Comments
Sir ji , Namaste
ReplyDeleteSir me aap ke saari post padhta hu.. or samajhta hu ... Sir ji please aap meri problem ka solution bata dijiye . Mere future ka saval he sir please. me aap ka aabhari rahunga....
Sir , Madhya Pradesh march 2019 me mujh per ( 354,342,posco 7/8 ) Dhara lag gyi the .. or mujhe 11 Din ke jail hue phir me bell per bahar nikal gya.. or case 11 months chalne ke baad
february 2020 ko case se me doshmukt ho jya.. or court case khatam ho gya .. abb me SSC MTS ke taiyari ker raha hu to sir ji meri job case se dhosmukt ho per bhe job lagai ya nahi sir please bataye ..... Case m.p. me hua tha or me abb rajasthan me mul nivas karta hu... M.p. police station me fir address rajasthan mul niwas ka he he...
Sir mujhse 379 411 ka muljim bhag gya tha 223 224 ipc ki f i r hui h ydi m police ko rigin kr or kisi department m jau to prblm h ya nhi
ReplyDeleteSir meih army person hu maih Bihar se hu 29Aprse 25 May2019tak wine case mein jail mein raha ex sarvice man hone ke baad police department meih job milega ki nahi
ReplyDeleteSir mere uper 283 ke tahat fir kar di gai he to kya me ab kabi government job nahi kar sakte he
ReplyDeleteHii
ReplyDelete