दहेज और उपहार में क्या अंतर होता है ?
What is different between dowry and gift ?
मुख्य बिंदु :-
दहेज क्या होता है ? , What is dowry ?दहेज की परिभाषा । , Defination of dowry.उपहार क्या होता है ? , What is Gift ?उपहार की परिभाषा । , Definition of gift .
उपहार :-
लड़की शादी में जो सामान अपने साथ लेकर आती है या उसके पति को या उसके पति के रिश्तेदारों को लड़की पक्ष के तरफ से दिया जाता है । उपहार होता है ना कि दहेज क्योंकि यह लड़की के परिवार वालों की तरफ से अपनी मर्जी से दिया जाता है , बिना किसी दबाव के और बिना मांगे इस कारण से न्यायालय इसे उपहार मानती है और उपहार देने और लेने के लिए किसी प्रकार का कोई दंड नहीं है क्योंकि यह अपराध नहीं होता है और शादी में उपहार लिया और दिया जा सकता है ।
दहेज :-
जब शादी में अथवा शादी के बाद लड़की से , उसके पति या पति के रिश्तेदारों के द्वारा किसी सामान या पैसे का डिमांड यानी मांग किया जाता है , तो वह दहेज कहलाता है ।
किसी भी प्रकार की मांग को जो पति या उसके रिश्तेदार लड़की पर दबाव डालकर अथवा किसी प्रकार से प्रताड़ित करके पूरा करवाना चाहते हैं , वह दहेज कहलाता है ।
दहेज लेना और दहेज देना दोनों दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत अपराध है और इस अधिनियम के तहत दहेज लेने वाले को भी और दहेज देने वाले को भी दंडित किया जाता है ।
अगर आप के मन मे कोई सवाल है तो कमेंट में पूछे या फोन से बात करना चाहते है तो Whatsapp मैसेज कर कर Appointment Book करे,
अगर आप के मन मे कोई सवाल है तो कमेंट में पूछे या फोन से बात करना चाहते है तो Whatsapp मैसेज कर कर Appointment Book करे,
Appointment booking Fee 300Rs -
Whatsapp no. - 9305583885
Whatsapp no. - 9305583885
0 Comments