अगर पत्नी आत्महत्या का प्रयास करे या पति को झूठे केस में फसाने की धमकी दे तो पति क्या करे ?

प्रश्न -
1- मेरी पत्नी मुझे झूठे दहेज केस में फसाने की 

धमकी देती है , क्या करूँ ?

2-अगर पत्नी पति को धमकी दे तो पति क्या करे ?

3- अगर पत्नी आत्महत्या का प्रयास करे तो पति

 क्या करे ?

4- पत्नी,पति के ऊपर हिंसा करे तो पति क्या करे ?

5- मेरी पत्नी मुझे धमकी देती है , मैं क्या करूँ ?


मेरी पत्नी मुझे झूठे दहेज केस में फसाने की  धमकी देती है क्या करूँ ?



◆ जानिये घरेलू हिंसा अधिनियम क्या है ?


उत्तर -

ऐसे बहुत सारे लोग हम से ऐसे बहुत तरह के सवाल पूछते है क्योकि कुछ झगड़ालू प्रकार की पत्नियां अपनी मनमानी बात पति से मनवाने के लिए पति को झूठे केस में फसाने या आत्महत्या करने तक कि धमकिया देने लगती है , कानून में कई ऐसे प्रावधान है जो खास महिलाओ के लिए किया गया है उन्ही का फायदा उठा कर कुछ दुष्ट प्रकार की महिलाएं अपनी मनमानी पूरा कराने के लिए पति को केस में फसाने की धमकी देती है या पति मनमानी पूरा नही करता तो आत्महत्या का प्रयास करती है ऐसी स्थिति में पति काफी लाचार हो जाता है ।
लेकिन पति को ऐसी स्थिति में विवेक से काम लेना चाहिए ।
अगर पत्नी केस में फसाने की धमकी देती है या आत्महत्या का प्रयास करती है तो ये सभी अपराध होता है, जो पत्नी के द्वारा पति के साथ किया गया होता है ,और ये पति के ऊपर क्रूरता भी होता है ।

अगर पति चाहे तो ऐसी पत्नी के ऊपर केस दर्ज करा सकता है IPC की निम्नलिखित धाराओं में पति का केस दर्ज होगा ।

यदि पत्नी आत्महत्या का प्रयास करे तो :- 

भारतीय दंड संहिता की धारा 309 के अनुसार आत्महत्या का प्रयास करना एक अपराध होता है। 

आईपीसी की धारा 309 में यह प्रावधान है कि , जो भी कोई आत्महत्या करने का प्रयत्न करेगा , और उस अपराध को करने के लिए कोई कार्य करेगा , तो उसे किसी एक अवधि के लिए सादा कारावास जिसे 1 वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है या आर्थिक दंड या आर्थिक दंड और कारावास दोनों से दंडित किया जाएगा ।


यदि पत्नी झूठे केस में फसाने की धमकी दे तो :-

आईपीसी की धारा 506 के अनुसार धमकी देना चाहे वह धमकी गंभीर चोट पहुंचाने की हो या जान से मारने की हो या झूठे केस में फंसा कर परेशान करने की हो यह एक अपराध होता है ।

आईपीसी की धारा 506 में यह प्रावधान है कि जो भी कोई व्यक्ति किसी व्यक्ति को आपराधिक धमकी देगा उसे 2 वर्ष तक का कारावास या जुर्माना या कारावास और जुर्माना दोनों से दंडित किया जा सकता है ।




यदि आपकी पत्नी झूठा केस में फंसाने की या आत्महत्या करने का प्रयत्न या फिर ऐसा दिखावा करने की कोशिश अपनी बात मनवाने के लिए करें तो सबसे पहले निम्नलिखित कार्य करें :-



रिकॉर्डिंग :- 

सबसे पहले यदि पत्नी कोई ऐसी हरकत करती है जैसे कि कोई धमकी देती है , या झूठा आत्महत्या करने का प्रयत्न करती है , या ऐसा दिखावा करती है , तो उसकी ऑडियो या वीडियो जैसे भी हो सके रिकॉर्डिंग कर ले और उसे सबूत के तौर पर संभाल के रखे ।

गवाह:-

ऐसी परिस्थिति में पति को चाहिए कि वह अपने आसपास के लोगों को जो आप के प्यारे हो , और विश्वसनीय हो , आवश्यकता पड़ने पर गवाही दे सके कोर्ट में जाकर , या पुलिस थाने में , उन्हें बुला ले और पत्नी द्वारा किए गए इस हरकत को दिखाएं ताकि वह साक्षी बन जाए और आवश्यकता पड़ने पर पति के फेवर में बोल सकें ।

100 नंबर की पुलिस को कॉल करें :-

यदि कभी पत्नी आत्महत्या करने का प्रयत्न करें तो बिना घबराए तुरंत 100 नंबर पुलिस को कॉल करना चाहिए और इस बात की शिकायत करनी चाहिए यह भविष्य के लिए आपके पास बहुत बड़ा सबूत बन जाता है खुद के बचाव के लिए आप जब चाहे आप की क्या बात कंट्रोल रूम में हुई है उसकी RTI करके मंगा सकते हैं ।


पुलिस को लिखित शिकायत :-

जब आप पत्नी धमकी देती है , या आत्महत्या करने का प्रयत्न करती है,  अथवा किसी अन्य प्रकार का धमकी देती है , तो आपको पुलिस को लिखित में शिकायत करनी चाहिए , आपके लिए बेहतर होगा कि आप यह शिकायत इंडियन पोस्ट के माध्यम से भेजें जिससे कि आपको एक रसीद प्राप्त हो जाता है क्योंकि यदि आप पुलिस को शिकायत बाई हैंड देंगे तो पुलिस इसकी रिसीविंग आपको नहीं देगी और यदि आप शिकायत पोस्ट से भेजते हैं तो आपको एक रसीद प्राप्त होता है जो कि एक सबूत होता है कि आपने शिकायत किया था ।


उपयुक्त कार्यवाही करने से आपको क्या लाभ होगा :-


जो आपको उपयुक्त कार्यवाही बताई गई है उसको करने से आपको सबूत प्राप्त हो जाएगा यदि भविष्य में कभी पत्नी के द्वारा कोई केस भी किया जाता है आप पर तो यह सबूत आप के बचाव के लिए कारगर होंगे और कोर्ट में यह सिद्ध करेंगे आपको पहले से ही झूठे केस में अपनी बात मनवाने के लिए आपकी पत्नी के द्वारा धमकाया जाता था ।
यह सारे सबूत आप के बचाव के लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी सिद्ध होगी ।


अगर आप के मन मे कोई सवाल है तो कमेंट में पूछे या फोन से बात करना चाहते है तो Whatsapp मैसेज कर कर Appointment Book करे, Appointment booking Fee 300Rs - 


Whatsapp no. - 9305583885


● इन्हें भी देखिए :-









Post a Comment

2 Comments

  1. मेरा नाम लिलियन एन है। यह मेरे जीवन का एक बहुत ही खुशी का दिन है क्योंकि डॉ सगुरु ने मेरे पूर्व पति को अपने जादू और प्रेम मंत्र से वापस लाने में मेरी मदद की है। मेरी शादी को 6 साल हो गए थे और यह बहुत भयानक था क्योंकि मेरे पति वास्तव में मुझे धोखा दे रहे थे और तलाक की मांग कर रहे थे, लेकिन जब मुझे इंटरनेट पर डॉ. सगुरु का ईमेल मिला कि कैसे उन्होंने अपने पूर्व को वापस पाने में इतने लोगों की मदद की है और रिश्ते को ठीक करने में मदद करें। और लोगों को अपने रिश्ते में खुश रखें। मैंने उसे अपनी स्थिति के बारे में बताया और फिर उसकी मदद मांगी लेकिन मेरे आश्चर्य से उसने मुझसे कहा कि वह मेरे मामले में मेरी मदद करेगा और यहां मैं अब जश्न मना रही हूं क्योंकि मेरे पति अच्छे के लिए पूरी तरह बदल गए हैं। वह हमेशा मेरे पास रहना चाहता है और मेरे वर्तमान के बिना कुछ नहीं कर सकता। मैं वास्तव में अपनी शादी का आनंद ले रहा हूं, क्या शानदार उत्सव है। मैं इंटरनेट पर गवाही देता रहूंगा क्योंकि डॉ. सगुरु वास्तव में एक असली जादू-टोना करने वाला है। क्या आपको मदद की ज़रूरत है तो डॉक्टर सगुरू से संपर्क करें अब ईमेल के माध्यम से: drsagurusolutions@gmail.com वह आपकी समस्या का एकमात्र उत्तर है और आपको अपने रिश्ते में खुश महसूस कराता है। और उसका भी संपूर्ण
    1 प्रेम मंत्र
    2 पूर्व वापस जीतें
    3 गर्भ का फल
    4 वर्तनी संवर्धन
    5 वर्तनी सुरक्षा
    6 व्यापार वर्तनी
    7 गुड जॉब स्पेल
    8 लॉटरी स्पेल और कोर्ट केस स्पेल

    ReplyDelete