प्रश्न :- 1- मेरी पत्नी ने मेरे ऊपर भारतीय दंड संहिता की धारा 498a का केस किया है और मैंने अपनी पत्नी से Divorce लेने के लिए Hindu Marriage act के section 13 का केस किया है , मेरी पत्नी पिछले 3 साल से मेरे साथ नहीं रहती है , और 2 साल 6 माह से केस चल रहा है, क्या मैं किस चलने के दौरान अब दूसरी शादी कर सकता हूं ?
जबाब:-
क्या जब IPC की धारा 498a का केस कोर्ट में Pending है या Dispose हो गया है तो इसके आधार पर दूसरी शादी कर सकते हैं ?
जब IPC का धारा 498a जानी दहेज उत्पीड़न का केस चल रहा है तो इस का विवाह विच्छेद से कोई संबंध नहीं होता है , चाहे आपका 498a का केस Pending हो या Dispose यानी समाप्त हो चुका हो तो भी आप इसके आधार पर दूसरी शादी नहीं कर सकते हैं , यदि आप दूसरी शादी करते हैं तो यह एक अपराध होगा ।
क्या जब Divorce लेने के लिए Hindu marriage act section 13 का केस कोर्ट में पेंडिंग है तो इस दौरान आप दूसरी शादी कर सकते हैं ?
जब तक आपका Divorce का केस कोर्ट में पेंडिंग है तब तक आप दूसरी शादी नहीं कर सकते हैं , जब आपका कोर्ट से केस डिस्पोज हो जाएगा और कोर्ट से डाइवोर्स की डिग्री मिल जाएगी उसके बाद ही आप दूसरी शादी कर सकते हैं । पेंडिंग तलाक के केस के दौरान आप दूसरी शादी नहीं कर सकते हैं ?
यदि आप pending Divorce के केस के दौरान दूसरी शादी कर लेते हैं तो आपके ऊपर क्या कार्यवाही हो सकती है ?
जब तक कोर्ट के द्वारा आपको डाइवोर्स की डिग्री नहीं मिल जाती तब तक आप दूसरी शादी नहीं कर सकते हैं। यदि आप Pending Divorce केस के दौरान दूसरी शादी करते हैं तो शादी मान्य नहीं होगा औए यह एक अपराध होगा जिसका प्रावधान IPC की धारा 494 में किया गया है जिसमें अधिकतम 7 वर्ष की सजा या जुर्माना या सजा या जुर्माना दोनों से दंडित किया जा सकता है ।
और यदि पेंडिंग केस के दौरान आप शादी कर लेते हैं तो यह आपके केस पर भी काफी बुरा असर डालेगा ।
अगर आप के मन मे कोई सवाल है तो कमेंट में पूछे या फोन से बात करना चाहते है तो Whatsapp मैसेज कर कर Appointment Book करे, Appointment booking Fee 300Rs -
Whatsapp no. - 9305583885
अगर आप के मन मे कोई सवाल है तो कमेंट में पूछे या फोन से बात करना चाहते है तो Whatsapp मैसेज कर कर Appointment Book करे, Appointment booking Fee 300Rs -
Whatsapp no. - 9305583885
0 Comments