जानिए क्या स्टांप पेपर पर Divorce हो सकता है ? | आपसी सहमति से विवाह - विच्छेद

प्रश्न :- मैं और मेरी पत्नी साथ नहीं रहना चाहते है और आपसी सहमति से Divorce लेना चाहते हैं, तो क्या हम स्टांप पेपर पर एक राजीनामा लिखकर कि - हम एक दूसरे के साथ नहीं रहना चाहते और अपना जीवन स्वतंत्रता पूर्वक अलग-अलग व्यतीत करना चाहते हैं, हमारा अब एक दूसरे पर कोई अधिकार और एक दूसरे के प्रति कोई कर्तव्य नहीं होगा, अब हम डाइवोर्स लेकर अलग-अलग हो रहे है ।
क्या इस प्रकार से लिखकर हम दोनों सिग्नेचर करके और दो गवाहों के सिग्नेचर कराकर उसे नोटरी करा कर डाइवोर्स ले सकते हैं, क्या यह वैलिड होगा ? 
क्या इसके बाद दूसरी शादी कर सकते है ?

                                               अनिल कुमार , छत्तीसगढ़


Hindu marriage act


जबाब :-

स्टाम्प पेपर पर लिए गए तलाक की मान्यता - 

यदि पति और पत्नी साथ नही रहना चाहते है और Divorce लेना चाहते है तो उनके स्टाम्प पेपर या किसी सादे कागज पर लिख कर कि - हम लोग साथ रहना नही चाहते है और आपसी सहमति से विवाह विच्छेद कर रहे है , अब हम दोनों स्वतंत्र है और एक दूसरे के प्रति वैवाहिक कर्तव्यों से मुक्त है ये सब लिख कर हरताक्षर कर के गवाहों का हस्ताक्षर कर के नोटरी करा देने से Divorce नही हो जाता है । इस प्रकार से लिया गया Divorce कानून के अनुशार मान्यता नही होता है और शून्य होता है । उपरोक्त प्रक्रिया करने के बाद भले ही पति पत्नी के मन से एक दूसरे के लिए प्रेम खत्म हो जाये लेकिन कानूनी रूप से वे पति पत्नी रहते है ।
स्टाम्प पेपर पर लिया गया Divorce वैलिड नही होता है ।

◆ जानिये घरेलू हिंसा अधिनियम क्या है ?


आपसी सहमति से Divorce कैसे ले -

यदि आप और आप का साथी वास्तव में आपसी सहमति से तलाक लेना चाहते है तो आप दोनों को आपसी सहमति से विवाह विच्छेद के लिए कोर्ट में applaction देना होगा ।
Judge फिर आप दोनों का बयान लेते हैं और विवाह विच्छेद करने का कारण पूछते हैं । फिर आप दोनों को रिश्ता सुधारने के लिए मीडिएशन सेंटर भेजा जाता है जिसमें 6 माह का समय तक लग जाता है यदि मीडिएशन के बाद भी आपका रिश्ता नहीं सुधरता और फिर भी आप दोनों डाइवोर्स लेना चाहते हैं ।तो फिर कोर्ट में जज आप का बयान लेते हैं और आपसे पूछते है कि क्या अभी आप दोनों डाइवोर्स लेना चाहते हैं, यदि दोनों लोगों का उत्तर हां में होता है और पति और पत्नी दोनों आपसी सहमति से विवाह विच्छेद करने के लिए तैयार होते हैं तब परिवार न्यायालय के द्वारा आपको विवाह विच्छेद की डिक्री दे दी जाती है और फिर आपका रिश्ता समाप्त हो जाता है और आपका एक दूसरे के प्रति कर्तव्य और जिम्मेदारियां भी समाप्त हो जाती हैं । इसके बाद पति और पत्नी स्वतंत्र होते हैं वे चाहें तो दूसरा विवाह भी कर सकते हैं ।


अगर आप के मन मे कोई सवाल है तो कमेंट में पूछे या फोन से बात करना चाहते है तो Whatsapp मैसेज कर कर Appointment Book करे, Appointment booking Fee 300Rs - 


Whatsapp no. - 9305583885


● इन्हें भी देखिए :-




                                                  

Post a Comment

1 Comments

  1. Jisse me pyar karti hu usne divorce le lia apni patni se divorce notary papers mujhe send bhi kiye h kya unka divorce na ke brabar h abhi please help me next month marriage karna chahti hu

    ReplyDelete