प्रश्न :-
1- पति भरण पोषण का केस पत्नी से कैसे जीते ?
2- पति गुजरा भत्ता का केस कैसे जीते ?
3- 125 Crpc का केस पति कैसे जीते ?
4- झूठा Maintenance केस कैसे जीते पति ?
5- पत्नी को भरण पोषण देने से कैसे बचें ?
6- पत्नी को गुजरा भत्ता देने से कैसे बचें ?
125 Crpc के अंतर्गत पति अपनी पत्नी को भरण-
पोषण देने से कैसे बचे:-
● पति को चाहिए कि अगर पत्नी कमाती है तो , उसके सबूत कोर्ट में पेश करें ।
● अगर पत्नी पढ़ी लिखी है , और कोई नौकरी कर सकती है लेकिन वह जानबूझकर नहीं कर रही है , तो कोर्ट में इस बात को बताएं कि आपकी पत्नी पढ़ी लिखी है , और अपना नौकरी करके गुजारा भत्ता स्वयं कर सकती है , सिर्फ आपको परेशान करने के लिए वह नौकरी नहीं कर रही है और आप से गुजारा भत्ता की मांग कर रही है ।
● पत्नी अगर अपनी मर्जी से बिना किसी कारण के आप से अलग रह रही है तो इस बात का सबूत कोर्ट में पेश करें क्योंकि जो पत्नियां बिना किसी कारण के अपने पति से अलग रहती हैं वह गुजारा भत्ता पाने की हकदार नहीं होती है ।
● ज्यादातर पत्निया केस के चलते अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती है , आप कोर्ट में इस बात पर जोर दे कि आपकी पत्नी चलकर आपके साथ रहे आप खुशी-खुशी उसे खर्चा देने के लिए तैयार हैं , इस स्थिति में पत्नी के लिए काफी परेशानी होगी कि वह साबित करें कि वह आपके साथ क्यों नहीं रहना चाहती है ।
● यदि पत्नी बिना किसी कारण के अलग रह रही है तो आप हिंदू मैरिज एक्ट ( Hindu Marriage act ) के sec 9 का केस करके दबाव बना सकते हैं , अगर आपको Sec 9 की डिग्री मिल जाती है तब आप खर्चा देने से भी बच सकते हैं ।
● यदि आपकी पत्नी चरित्रहीन है तो इसके सबूत कोर्ट में पेश करें , क्योंकि चरित्रहीन पत्नी , पति से खर्चा पाने की हकदार नहीं होती है ।
● आपकी पत्नी ने जो आपकी कमाई के साधन बताए हैं आप उसे नकार दें तो , उनको साबित करने का भी भार आपकी पत्नी पर आ जाता है और साबित ना कर पाने की स्थिति में केस आपके फेवर में होगा ।
● कोर्ट की सभी तारीख को पर जाने का प्रयास करना चाहिए यदि किसी तारीख पर ना जा पाए तो इस बात की सूचना अपने वकील को पहले ही दे देनी चाहिए ।
● कोर्ट की सभी तारीख को पर जाने का प्रयास करना चाहिए यदि किसी तारीख पर ना जा पाए तो इस बात की सूचना अपने वकील को पहले ही दे देनी चाहिए ।
● किसी भी केस को जीतने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है कि , सामने वाली पार्टी से अच्छी तरह से cross-examination करना इसके लिए आप एक अच्छा वकील का चुनाव करें , यदि आपका वकील सही से केस लड़े और cross-examination अच्छे से करें तो आप केस में जीत सकते हैं ।
अगर आप के मन मे कोई सवाल है तो कमेंट में पूछे या फोन से बात करना चाहते है तो Whatsapp मैसेज कर कर Appointment Book करे, Appointment booking Fee 300Rs -
Whatsapp no. - 9305583885
● इन्हें भी देखिये :-
अगर आप के मन मे कोई सवाल है तो कमेंट में पूछे या फोन से बात करना चाहते है तो Whatsapp मैसेज कर कर Appointment Book करे, Appointment booking Fee 300Rs -
Whatsapp no. - 9305583885
● इन्हें भी देखिये :-
0 Comments