प्रश्न :-
1- भरण - पोषण कौन नही ले सकता ?
2- क्या चरित्रहीन पत्नी भरण-पोषण ले सकती है ?
3- गुजरा भत्ता कौन नही मांग सकता ?
4- 125 crpc में भरण - पोषण कौन नही मांग सकता है ?
5- पत्नी गुजारा भत्ता कब नही ले सकती है ?
![]() |
सीआरपीसी की धारा 125 के अंतर्गत कौन-कौन से लोग खर्चा नहीं ले सकते हैं :-
सी.आर.पी.सी. की धारा 125 के अंतर्गत वे लोग जो अपना खर्चा वहन करने में असमर्थ होने के बावजूद भी खर्चा नहीं ले सकते निम्नलिखित है :-
● हिंदू पति होने की स्थिति में , पहली पत्नी के रहते (लीगली ) , दूसरी पत्नी खर्चा नहीं ले सकती है ।
● चरित्रहीन पत्नी जिसका विवाह के बाद पति के अलावा किसी अन्य से शारीरिक संबंध हो ।
● अपनी मर्जी से बिना किसी कारण से अलग से रहने वाली पत्नी ।
● पति के साथ सहमति बनाने के बाद अलग रहने वाली पत्नी।
● तलाक के बाद जो पत्नी दूसरा विवाह कर ली हो ।
● बालिक विवाहित बेटी ,
● बालिग बेटा ,
अगर आप के मन मे कोई सवाल है तो कमेंट में पूछे या फोन से बात करना चाहते है तो Whatsapp मैसेज कर कर Appointment Book करे, Appointment booking Fee 200Rs -
Whatsapp no. - 9305583885
अगर आप के मन मे कोई सवाल है तो कमेंट में पूछे या फोन से बात करना चाहते है तो Whatsapp मैसेज कर कर Appointment Book करे, Appointment booking Fee 200Rs -
Whatsapp no. - 9305583885
1 Comments
शादी के बाद पति दिव्यांग हो जाए तथा हाथ पैर काम ना करें तो भी क्या पत्नी को मेंटेनेंस देना होगा जबकि पत्नी बीए बीएड डिग्री कर रखी है
ReplyDelete