पड़ोसी परेशान करे तो क्या करे ? . पड़ोसी गाली - गलौज करे या धमकी दे तो क्या करे ?

प्रश्न :- 

1- पड़ोसी गाली दे तो क्या करे ?

2- पड़ोसी धमकी दे तो क्या करे ?

3- दुष्ट पड़ोसी को सबक कैसे सिखाये ?

4- पड़ोसी झगड़ा करता है क्या करूँ ?

5- कोई परेशान करे तो क्या करना चाहिए ?

6- कोई शराब पी कर गाली दे तो क्या करे ?

7- परिवाद Complaint Case कैसे करे ?

पड़ोसी परेसान करे तो क्या करे


उत्तर :-

यदि आपका पड़ोसी आपको परेशान करता है, गाली देता है, या शराब पी के अभद्र भाषा का प्रयोग करता है, जब उसे आप मना करने जाते हैं तो धमकी देने लगता है , या फिर आपको जान से भी मारने की धमकी देने लगता है, यदि आप ऐसे मामलों में पुलिस के पास FIR दर्ज कराने जाते हैं तो ऐसी छोटी-छोटी मामलों में पुलिस FIR दर्ज नहीं करती है ।

आप ऐसे मामलों में सीधे कोर्ट में जाकर परिवाद यानी complaint case दर्ज करना चाहिए ।

अगर बात सिर्फ धमकी देने की , गाली गलौज करने , की या फिर आपको परेशान करने की है और किसी भी प्रकार का मारपीट या धक्का मुक्की नहीं हुआ है , तो आपका केस परिवाद के रूप में IPC की धारा 504 व 506 में दर्ज होगा ।


● IPC की धारा 504 क्या होता है और इसमें क्या सजा होती है जानने के लिए यहाँ क्लिक करे ।

●IPC की धारा 506 क्या होता है और इसमें क्या सजा होती है जानने के लिए यहाँ क्लिक करे 


यदि आपका पड़ोसी गाली देने के साथ-साथ धमकी भी देता है, और आपके साथ धक्का-मुक्की मार - मारपीट भी थोड़ी बहुत कर लेता है , तब यह आपका केस IPC की धारा 504 , 506 व 323 में दर्ज होगा ।

यदि स्वेच्छा से किसी को जानबूझकर चोट पहुंचाया जाता है तब केस भारतीय दंड संहिता की धारा 323  के अंतर्गत दर्ज होता है ।


● आईपीसी की धारा 323 क्या है और इसमें क्या सजा होती है जानने के लिए यहाँ क्लिक करे ।


आपका पड़ोसी आपको परेशान करें तो सबसे पहले आपको पुलिस थाने में एक लिखित शिकायत करनी चाहिए , अधिकतर ऐसे मामलों में पुलिस कुछ नहीं करती है और ना ही आपका FIR लिखती है , इसके बाद आपको अपने जिले के SP के पास एक लिखित शिकायत को इंडियन पोस्ट के माध्यम से रजिस्ट्री करना चाहिए , और जो आपको रसीद प्राप्त होगा रजिस्ट्री करने के बाद उसे और जी शिकायत की गई है उसकी एक छायाप्रति संभाल के रख लेना चाहिए । यदि SP के वहां से भी कोई कार्यवाही नहीं होती है उसके बाद आप कोर्ट में जाएंगे कोर्ट में जाने के बाद आपको एक वकील नियुक्त करना होगा ।

केस करने के लिए आप को क्या-क्या सबूतों की और Documents की  आवश्यकता पड़ेगी ?

● वादी ( पीड़ित ) यानी जिसके साथ घटना घटित हुई है उसका एक फोटो और आधार कार्ड या कोई वैलिड ID प्रूफ ,
● SP को भेजी गई शिकायत के प्रार्थना पत्र की छायाप्रति ,
● SP को जो शिकायत भेजी गई है उसकी जो रसीद मिली है वह,
● यदि आपके साथ मारपीट भी हुई है तो MLC रिपोर्ट जो सरकारी अस्पताल से बनेगा ,
● यदि आपने वीडियो रिकॉर्डिंग या ऑडियो रिकॉर्डिंग की है तो उसका कैसेट बना कर कोर्ट में सबूत के तौर पर लगा सकते हैं। ( नहीं बना है तब भी कोई दिक्कत की बात नहीं है )
● दो गवाह, ( गवाह वह व्यक्ति होते हैं जो घटना घटित हुए देखे होते हैं )


आप के साथ जो भी घटना हुई है सब आप को अपने वकील को बताना चाहिए उसके आधार पर वकील एक Applaction तैयार करेंगे और सबूतों के उसके साथ लगा कर कोर्ट में दाखिल करेंगे । उसके बाद जज वादी यानी पीड़ित का बयान Crpc की धारा 200 के अन्तर्गत लेंगे और आप के गवाहों का बयान Crpc की धारा 202 के अंतर्गत लेंगे ।

यदि जज को आप का बयान और गवाहों के बयान के आधार पर और अन्य सबूतों के आधार पर लगेगा कि आप के साथ वास्तव में अपराध हुई है तो समन भेज कर दोषियों को कोर्ट में बुलाएंगे । यदि दोषी समन के बाद भी नही आते है तो जज वरेन्ट जारी करेंगे फिर पुलिस दोषियों को पकड़ कर लाएगी और आप का मुकदमा चलेगा । इस प्रकार से आप दुष्ट और झगळाडू पड़ोसी के ऊपर मुकदमा कर के उन्हें सजा दिला सकते है ।



अगर आप के मन मे कोई सवाल है तो कमेंट में पूछे या फोन से बात करना चाहते है तो Whatsapp मैसेज कर कर Appointment Book करे, Appointment booking Fee 300Rs - 

Whatsapp no. - 9305583885


●इन्हें भी देखिये :-





Post a Comment

0 Comments