जानिए क्या है गुजरा भत्ता नियम ? Crpc कि धारा 125 । कौन ले सकता है भरण पोषण / Maintenance

प्रश्न:-

1- कौन -कौन ले सकता है मेंटिनेंस ? 

2- गुजारा भत्ता नियम क्या है ?

3- भरण - पोषण कौन मांग सकता है ?

4- 125 Crpc की धारा क्या है ?

5- Section 125 Crpc 

6-What is maintenance law ?

7- 125 Crpc के अंतर्गत भरण - पोषण कौन - कौन ले सकता है ? 

8- गुजारा भत्ता नियम धारा 125 सी.आर.पी.सी. क्या है ?


125 crpc

उत्तर :-

भरण पोषण कानून (125 Crpc) -  धारा 125 सी.आर.पी.सी. गुजारा भत्ता / मेंटेनेंस के लिए बना एक कानून है  इसमें वह व्यक्ति जो अपनी आजीविका चलाने में असमर्थ है, जैसे कि इसमें पत्नी अपने पति से , बच्चे अपने पिता से , तथा वृद्ध माता पिता अपने बेटे से , इस धारा के अंतर्गत गुजारा भत्ता (Maintenance) की मांग कर सकते हैं ।

Crpc की धारा 125 के अंतर्गत कौन-कौन से लोग खर्चा / मेंटेनेंस ले सकते हैं ?

● अपनी पत्नी को , जो बेरोजगार हो तथा अपना खर्चा वहन करने में असमर्थ हो ।
(पति मुस्लिम होने की स्थिति में उसकी सभी चारों कानूनी पत्नियों को)

● अपनी नाबालिग बच्चों को जो (वैध व अवैध संतान) जो खर्चा वहन करने में असमर्थ हो (अपने लीगल हायर के द्वारा भी खर्चा प्राप्त कर सकते हैं पिता ना होने की स्थिति में ) 

● अपने बच्चों को जो (वैध व अवैध संतान) जिसमें विवाहित पुत्री सम्मिलित नहीं है, जो शारीरिक व मानसिक कमी के कारण स्वयं का खर्चा वहन करने में असमर्थ हो (अपने लीगल हायर के द्वारा पिता ना होने की स्थिति में )

● बालिग या नाबालिक कुंवारी बेटी जिसकी शादी नहीं हुई हो । (जब तक की बेटी की शादी नहीं हो जाती वह अपने पिता से खर्चा ले सकती है)

● गोद लिए हुए नाबालिक बच्चे को , ( जिसमें ऊपर दिए हुए कॉलम नंबर 3 , 4 व 5 की परिभाषा में शामिल है )

● अपने माता-पिता को ,जो वृद्ध व लाचार हो तथा जिनकी कमाई का कोई साधन न या फिर उनकी कमाई बहुत कम हो ।

● विधवा माता को ( पुत्र के द्वारा )


अगर आप के मन मे कोई सवाल है तो कमेंट में पूछे या फोन से बात करना चाहते है तो Whatsapp मैसेज कर कर Appointment Book करे, Appointment booking Fee 300Rs - 

Whatsapp no. - 9305583885



● इन्हें भी देखिए :-








Post a Comment

0 Comments