Jharkhand High court
इस मामले में धारा 498A आईपीसी के मुकदमे को इस आधार पर उच्च न्यायालय देने रद्द किया है की पत्नी ने गलत क्षेत्राअधिकार में मुकदमा दर्ज कराया था क्योंकि घटना उसने ससुराल का दिखाया था और मुकदमा मायके में दर्ज कराया था साथ ही साथ पति के विवाह विच्छेद का मुकदमा करने के बाद पत्नी ने अपना आपराधिक मुकदमा दर्ज कराया था जिसे कोर्ट ने प्रतिशोध की कार्यवाही मानी और मुकदमा रद्द कर दिया ।
0 Comments