पत्नी भरण - पोषण का केस कैसे जीते । How to wife win Maintenance case . Section 125 Crpc

प्रश्न :- 

1- गुजरा भत्ता का केस पत्नी कैसे जीते ?

2- जानिए क्या है गुजारा भत्ता कानून ?

3- पत्नी भरण पोषण का केस कैसे जीते ?

4- what is sec 125 Crpc ?

5- धारा 125 सी.आर.पी.सी. पत्नी कैसे जीते ?


Maintenance case 125 crpc

उत्तर :-

सी.आर.पी.सी. की धारा 125 के अंतर्गत पत्नी निम्नलिखित बातों को केस जीतने के लिए अपना आधार बना सकती है :-

● पत्नी को चाहिए कि कोर्ट में इस बात के सबूत पेश करें कि उसका पति नौकरी करता है और अच्छे पैसे कमाता है। जैसे कि पति का सैलरी स्लिप , बैंक पासबुक स्टेटमेंट (जिसमें सैलरी आता हो उसका) , टैक्स रिटर्न स्लिप आदि , यदि किसी और साधन से उसका इनकम आता है , जैसे कि किराना की दुकान या कोई व्यवसाय है तो उसके सबूत पेश करें ।

● पत्नी को अपने आप को बेरोजगार बताना चाहिए तथा यह भी साबित करना चाहिए कि आपके पास अपनी आजीविका चलाने का कोई साधन नहीं है ।

● कोर्ट में इस बात के भी सबूत पेश करे कि जब आप दोनों साथ रहते थे तब भी आपको आपके पति किसी प्रकार का कोई खर्च नहीं देते थे । सबूत के तौर पर यदि शादी के बाद आपके पिता या भाई ने आपके बैंक खाते में पैसे भेजे हैं तो उसका स्टेटमेंट लगा सकती है , और यह कह सकती हैं कि मेरे पिता या भाई शादी के बाद भी मेरा खर्च उठाते हैं मेरे पति शादी के बाद भी किसी प्रकार का मुझे कोई खर्चा नहीं देते है ।

● यदि आपके पति का किसी पराई औरत से संपर्क है तो उसका भी वर्णन और सबूत यदि संभव हो तो कोर्ट में पेश करें , यह बात आप के केस को मजबूत करेगा और आपको केस जिताएगा ।

● यदि आपके पति शक्की हैं तो यह भी बात कोर्ट में कहे कि आपके पति बाहर जाने पर आप पर शक करते हैं ताकि अलग रह कर भरण-पोषण पाने का एक आधार बन सके ।

● अगर पति आपको मारता पीटता है तो इस बात के सबूत भी कोर्ट में पेश करें , ताकी अलग रहकर भरण-पोषण पाने का एक आधार पर सके ।

● अगर आप बीमार हैं और आप का इलाज चल रहा है तो दवाइयों के खर्च का बिल कोर्ट में दे 

● यदि आप अपने माता-पिता से अलग किराए के मकान में रहती हैं तो रेंट एग्रीमेंट को भी कोर्ट में दे 

● यदि पति आपको परेशान करने के लिए आपके ऊपर कोई झूठ आपराधिक मुकदमा किया है तो अपने भरण-पोषण के केस में उसका भी जिक्र करें और यह बात बताएं कि आपको परेशान करने के लिए यह केस आप के पति ने आप पर किया गया है ।

● कोर्ट की सभी तारीख को पर जाने का प्रयास करें किसी तारीख पर जाना संभव ना हो अपने वकील को पहले ही उसकी जानकारी दे दे ।

● किसी भी केस को जीतने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है सामने वाली पार्टी से अच्छी तरह से cross-examination करना और cross-examination करने के लिए आपको एक अच्छा वकील चुनना चाहिए तब जाकर आपके जीत सकती है।

अगर आप के मन मे कोई सवाल है तो कमेंट में पूछे या फोन से बात करना चाहते है तो Whatsapp मैसेज कर कर Appointment Book करे, Appointment booking Fee 300Rs - 


Whatsapp no. - 9305583885

● इन्हें भी देखिए :-



Post a Comment

2 Comments

  1. Patni ne apne pati aor sas sasur par non violence ka case lagaya hua hai aor pati ne apni patni ke opposite section 9 ka case lagaya hua hai.Pati ne patni ko apne saath rakhne ke liye kai sharten rakhi hai jise patni swikar nahi kar sakti.Pati ko kis tarah samjhote ke liye majboor kiya jaye jisse rishta tootne se bachaya ja sake.

    ReplyDelete