IPC sec 34 - सामान्य आशय से अग्रसर किया गया दो या दो से अधिक व्यक्तियों द्वारा कोई अपराधिक कार्य
आईपीसी की धारा 34 का विवरण -
IPC की धारा 34 के अनुसार - जब एक आपराधिक कार्य सभी व्यक्तियों ने सामान्य इरादे से किया हो तो प्रत्येक व्यक्ति ऐसे कार्य के लिए जिम्मेदार होता है जैसे कि अपराध उसके अकेले के द्वारा ही किया गया हो ।
IPC की धारा 34 के आवश्यक तत्व -
IPC की धारा 34 के निम्नलिखित शर्त होते है :-
1- किसी प्रकार की आपराधिक गतिविधि होनी चाहिए ।
2- आपराधिक गतिविधि में एक से अधिक लोग होने चाहिए ।
3- अपराध करने का सभी लोगों का इरादा एक ही होना चाहिए ।
4- आपराधिक गतिविधि में सभी आरोपियों की भागीदारी होनी चाहिए ।
0 Comments