IPC sec 146 - उपद्रव करना
आइपीसी की धारा 146 का विवरण -
IPC की धारा 146 के अनुसार - जब कभी विधि विरुद्ध जनसमूह के सामान्य उद्देश्य को अभियोजक करने में उस विधि विरुद्ध जनसमूह या उसके किसी सदस्य द्वारा बल या हिंसा का प्रयोग किया जाता है तब ऐसे जनसमूह का हर सदस्य उपद्रव करने के अपराध का दोषी होता है ।
0 Comments