आईपीसी धारा 120B ( IPC section 120B in Hindi ) भारतीय दंड संहिता की धारा 120ख

IPC sec 120B - अपराधिक षड़यन्त्र के लिए दंड 




आइपीसी की धारा 120B का विवरण -


IPC की धारा 120B के अनुसार - (1) जो कोई मृत्यु ,आजीवन कारावास या 2 वर्ष या उससे अधिक अवधि के कठिन कारावास से दंडनीय अपराध करने के अपराधिक षड्यंत्र में शामिल होगा , यदि ऐसा षड्यंत्र के दंड के लिए इस संहिता  में कोई अभिव्यक्त उपबंध नहीं है तो वह उस प्रकार दंडनीय किया जाएगा मानो कि उसने अपराध का दुष्प्रेरण किया था ।

(2) जो कोई पुर्वोक्त रूप से दंडनीय अपराध को करने के अपराधिक षड्यंत्र से भिन्न किसी अपराधिक षड्यंत्र में शामिल होगा वह दोनों में से किसी भांति के कारावास जिसकी अवधि 6 माह से अधिक की नही होगी या जुर्माने से अथवा जुर्माने और कारावास से दंडित किया जाएगा ।

Post a Comment

0 Comments