भरण पोषण 125crpc के केस में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के दिशा निर्देश के बाद अब इस प्रारूप में पति और पत्नी दोनों को देना होगा शपथपत्र
माननीय सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा आपराधिक अपील संख्या 730/2020 रजनेश बनाम नेहा व अन्य में कुछ निर्देश दिए
जिसमे माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने यह निर्देश दिए कि 125 crpc भरण पोषण के वाद में पति और पत्नी दोनों को अपने आय और अन्य जानकारियों के संबंध में शपथपत्र देना होगा ।
जब वादी यानी पत्नी अपना 125 Crpc का प्रार्थना पत्र देगी उसी के साथ यह शपथपत्र देना होगा और जब प्रतिवादी यानी पति अपनी जाबाबदेही देगा तब उसे यह शपथपत्र देना होगा ।
न्यायालय अब इसी शपथ पत्र के आधार पर फैसला सुनायेगी और भरण पोषण की राशि तय करेगी ।
अगर कोई पक्षकार कोर्ट में झुठा शपथपत्र देता है तो न्यायालय झुठा शपथपत्र देने वाले के ऊपर मुकदमा दर्ज करायेगी ।
न्यायालय में जो शपथपत्र देना है उसका एक प्ररूप है आप को इसी प्रारूप के आधार पर शपथपत्र देना होगा ।
इस प्रारूप को आप यहां क्लिक कर के डाऊनलोड कर सकते है 👉 Click here
अगर आप के मन मे कोई सवाल है तो कमेंट में पूछे या फोन से बात करना चाहते है तो Whatsapp मैसेज कर कर Appointment Book करे, Appointment booking Fee 300Rs -
Whatsapp no. - 9305583885
इन्हें भी देखिये :-
0 Comments