दहेज लेना अपराध तो दहेज देना भी अपराध है कोर्ट ने दिए वधू पक्ष के खिलाफ केस दर्ज करने के दिये आदेश
कोर्ट ने वधू पक्ष के खिलाफ दहेज देने के आरोप में केस दर्ज करने का आदेश Cr.P.C. के section 156 (3) के तहत दायर की अर्जी पर सुनवाई करते हुए दिया । कोर्ट ने पुलिस को IPC की धारा 385 , 406 , 120B और दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3 ( DP act sec 3 ) तहत केस रजिस्टर्ड करने के आदेश दिए हैं ।
दंड संहिता की धारा 385 , 406 , 120B और दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3 के तहत केस दर्ज होगा
IPC section 406 :- अमानत में ख्यानत
IPC section 120 B : षड्यंत्र रचना
IPC section 385 :- किसी को भयभीत कर अनैच्छिक मांग करना
दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3 :- दहेज देना
दहेज उन्मूलन एवं प्रतिषेध अधिनियम के तहत दहेज लेना और देना दोनों ही अपराध है । ऐसे में यदि वर पक्ष के खिलाफ दहेज का मुकदमा दर्ज हो सकता है तो दहेज देने वाले वधू पक्ष के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हो सकता है ।
बल्लभगढ़ की भाटिया कॉलोनी निवासी अमित कुमार की शादी भीकम कॉलोनी में रहने वाली नेहा के साथ वर्ष 2015 में हुआ था। विवाह के बाद से दोनों के बीच अनबन शुरू हो गई थी। कोर्ट में दायर अर्जी के मुताबिक अमित कुमार ने बताया कि अनबन के दौरान नेहा अपने मायके चली गई और यह भी धमकी दी कि वह उसे और उसके परिवार को दहेज प्रताड़ना के केस दर्ज में बंद करवा देगी । 9 नवंबर 2016 को थाना शहर बल्लभगढ़ पुलिस ने नेहा की शिकायत पर अमित और उसके माता-पिता , भाई-बहन के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कर लिया । नेहा ने शिकायत में लिखा था कि उसके पिता ने दहेज दिया था । इस बात की लिखित सूचना अमित ने थाना शहर बल्लभगढ़ में दी जिस पर पुलिस ने कोई कार्यवाही नही किया तो 156(3) Cr.P.C. की अर्जी कोर्ट में भी दायर कर दी थी ।
इस मामले में अमित की तरफ से कोर्ट में अर्जी दायर की गई कि उस पर झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया है उसे दहेज केस का भय दिखा कर धमकाया गया है ।
उसकी तरफ से उसके वकील ने दलील दी कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के मुताबिक दहेज लेना अपराध है तो दहेज देना भी अपराध है । इस गाइडलाइन की सत्यापित प्रति कोर्ट को देते हुए उन्होंने एफआईआर दर्ज करने की मांग की ।
कोर्ट ने अर्जी को स्वीकार करते हुए मंगलवार को पुलिस को FIR दर्ज करने के बाद मामले की जांच पड़ताल करने के निर्देश दिए । थाना शहर बल्लभगढ़ पुलिस कोर्ट के आदेश पर नेहा, सुरेश शर्मा ( नेहा के पिता ) और सरला देवी ( नेहा की मां ) के खिलाफ केस दर्ज किया ।
अगर आप के मन मे कोई सवाल है तो कमेंट में पूछे या फोन से बात करना चाहते है तो Whatsapp मैसेज कर कर Appointment Book करे,
Appointment booking Fee 300₹
Whatsapp no. - 9305583885
0 Comments