सवाल :-
मेरी पत्नी का शादी से पहले एक लड़के से उसका अफेयर था मेरे पास उन दोनों के काल रिकार्डिंग है क्या मैं इस आधार पर अपनी पत्नी से Divorce ले सकता हु ?
युवराज ,राजस्थानजबाब :-
देखिये युवराज जी अगर आप की पत्नी का शादी से पहले किसी लड़के से अफेयर था लेकिन शादी के बाद अब आप की पत्नी अपना पिछली बाते भूल कर आप के साथ ईमानदारी से रह रही है तो आप को भी जो आप के दिल दिमाग मे अपने पत्नी के प्रति है उसे निकाल कर उनके साथ अपना वर्तमान हँसी खुशी जीना चाहिए और एक बेहतर भविष्य बनाना चाहिए जिसमें आप अपने परिवार के साथ खुशी से रहे ।
अगर मैं आप के द्वारा पूछे गए सवाल का कानून के मुताबिक जबाब दु तो यदि आप के साथी का शादी से पहले किसी से संबंध था लेकिन शादी बाद नही है तो ये Divorce का आधार नही होता है ।
सवाल :-
Divorce लेने का सब से आसान तरीका कौन सा है ?
अमृत, मध्यप्रदेश
जबाब :-
Divorce लेने का सबसे आसान तरीका आपसी सहमति से divorce लेना है , इसने पति और पत्नी दोनों राजी होते है विवाह विच्छेद के लिए इस कारण से कोई बाधा नही आती और समय भी कम लगता है ।
सवाल :-
क्या आपसी सहमति से भी तलाक हो तो भी Divorce बाद पत्नी को भरण पोषण देना होगा ?
विशाल , देहरादून
जबाब :-
नही अगर आपसी सहमति से Divorce होता है तो डाइवोर्स बाद पत्नी को पति को भरण पोषण नही देना होगा लेकिन अधिकतर मामलों में आपसी सहमति से विवाह विच्छेद में पत्नी एक मुश्त भरण पोषण लेती है तब ही वो विवाह विच्छेद के लिए तैयार होती है जब तक पति एक मुस्त रुपये नही देता पत्नी पति को तलाक नही देती है ।
सवाल :-
125 Crpc , डोमेस्टिक वायलेंस एक्ट और हिंदू मैरिज एक्ट के सेक्शन 24 इन तीनों में पति को भरण पोषण देना होगा अगर पत्नी मांगती है तो क्योंकि आपने वीडियो में बताया है कि पत्नी इन तीन धाराओं में पति से भरण-पोषण की मांग कर सकती है ।
सुमित झांसी
जबाब :-
नहीं यदि पत्नी इन तीनों धाराओं में भी भरण पोषण का मांग करती है तो भी उसे सिर्फ किसी एक में ही भरण पोषण दियाया जाएगा।
सवाल :-
तलाक लेने में कितना रुपए का खर्च आ जाता है ?
विक्की , इलाहाबादजबाब :-
यह तो कोई फिक्स नहीं बता सकता कि आप तलाक ले रहे हैं तो उसमें कितने रुपए का खर्च आएंगे क्योंकि आप जिस हिसाब से वकील चुनेंगे उस हिसाब से वकील का फीस होता है और अधिकतर मामलों में जब विवाह विच्छेद होता है तब पत्नी एकमुश्त भरण पोषण लेती है और यह भरण-पोषण आपकी हैसियत के मुताबिक होता है अब आप खुद सोच लीजिए कि आपकी हैसियत क्या है और पत्नी कितना की मांग कर रही है वह और आपके द्वारा चुने गए अधिवक्ता की खर्च और कुछ रुपए जैसे :- कोर्ट फीस फोटोकॉपी के और अन्य खर्च लग जाते हैं ।
सवाल -
कोर्ट केस को एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश में ट्रांसफर कराने के लिए क्या करना होगा ?
विकाश , दिल्लीजबाब :-
किसी भी कोर्ट केस को एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश में ट्रांसफर कराने के लिए सर्वोत्तम न्यायालय यानी सुप्रीम कोर्ट में applaction देना होगा ।
सवाल :-
अगर कोर्ट से पत्नी को Maintenance allow हो गया है और पति भरण पोषण दे ही नही तो क्या होगा ?
सरगम सिंहजबाब :-
जब 125 Crpc में भरण पोषण कोर्ट द्वारा पत्नी को allow हो जाता है और पति अपनी पत्नी को Maintenance नही देता है तब पत्नी 128 Crpc यानी वसूली के लिए केस करती है जिसमे कोर्ट पति के खिलाफ Arrest वारेन्ट और रिकवरी वारेन्ट निकालता है पुलिस गिरफ्तार कर के लाती है और यदि पति कोर्ट में गिरफ्तार हो कर आता है फिर भी बकाया पैसा पत्नी को नही देता तो कोर्ट उसे 1 माह के लिए जेल भेज देती है । अगर बकाया पूरा पैसा कोर्ट में दे देता है तो 128 crpc का केस वही खत्म हो जाता है ।
सवाल :-
क्या जो लडकिया Love marriage करती है वो 498a का केस नही कर सकती है ?
प्रज्ञा, उत्तराखंडजबाब :-
नही ऐसा कोई प्रावधान नही है अगर किसी लड़की ने Love marriage किया है और शादी बाद पति या पति के रिश्तेदार उसे परेशान करते है तो उन पर वह लड़की 498a का केस कर सकती है ।
सवाल :-
IPC section 498a का केस करने के लिए क्या सही है ।FIR दर्ज कराना या कोर्ट में Compailnt केस यानी परिवाद दाखिल करना ?
रेनू , उत्तराखंडजबाब :-
अगर आप मुझसे मेरी राय मांगी है की 498a का केस दर्ज कराने के लिए FIR सही है या कोर्ट में परिवाद दाखिल करना तो मेरे मुताबिक परिवाद दाखिल करना ज्यादा बेहतर रहता है क्योंकि इसमें पीड़िता के और उसके गवाहों के गवाही के आधार पर अभियुक्तों की कोर्ट में तलबी हो जाती है और फिर उनको जमानत कराना होता है और कोर्ट की कार्यवाही आगे बढ़ती है ।
एफ आई आर दर्ज कराने में काफी लंबा समय लग जाता है और पुलिस वालों अधिकतर 498a के केस में लड़के यानी पति के घर वालों के नाम केस से बाहर निकाल देते हैं जबकि परिवाद केस में तलबी हो जाने के बाद परिवार वालों का नाम भी केस से बाहर नहीं निकलता है ।
सवाल:-
तलाक लेने का सबसे बढ़िया ग्राउंड कौन सा है?
राजन , रायबरेली
जबाब :-
तलाक लेने का कोई भी बढ़िया या खराब ग्राउंड नहीं होता है आप जिस भी कारण से पीड़ित हैं अपने साथी से उस आधार पर कोर्ट में केस करिए विवाह विच्छेद का और उसे आप को सिद्ध करना होगा कोर्ट में तब आपको डाइवोर्स की डिग्री मिलेगी
अगर मैं यह बताऊ कि सबसे ज्यादा विवाह विच्छेद किस आधार पर होती है तो वह आधार क्रूरता और व्यभिचार है ।
0 Comments