जानिये क्या होता है Ex - parte Divorce | What is ex-parte divorce

प्रश्न:-

1:- Ex parte Divorce क्या होता है ?

2:- Ex parte divorce कैसे ले ?

3:- एकपक्षीय तलाक क्या होता है ?

4:- एकपक्षीय विवाह विच्छेद क्या है ?

5:- What is ex parte Divorce ?

6- Ex parte divorce me kitana time lagata hai ?

7- Ex parte divorce ke bad kab dusari shadi kar skte hai ?



एक पक्षीय तलाक

जबाब :- 

Ex parte divorce को जानने से पहले हमारा ये जानना जरूरी है कि 

Ex parte Decree एक पक्षीय डिक्री क्या होता है?

सिविल मुकदमे में 2 पक्ष होते हैं एक जो मुकदमा करता है उससे वादी कहा जाता है और दूसरा जो उस मुकदमे में बचाव करता है उसे प्रतिवादी कहा जाता है। जब वादी अपना मुकदमा कोर्ट में कर देता है उसके बाद प्रतिवादी को कोर्ट की तरफ से सम्मन भेजा जाता है ताकि वह कोर्ट में आकर अपना पक्ष रख सके लेकिन यदि प्रतिवादी सम्मान पाकर भी नहीं आता है तो फिर रजिस्टर्ड डाक से उसे दोबारा नोटिस भेजा जाता है।अगर वह फिर भी नहीं आता है तो कुछ मामलों में कोर्ट वादी को समाचार पत्र में गजट कराने को बोलती है कि वह किसके ऊपर मुकदमा किया है उसका नाम केस नंबर और मुकदमा क्यों किया गया है उसका वजह पेपर में गजट कराएं और साथ ही साथ प्रतिवादी को सूचित करें गजट के माध्यम से कि वह कोर्ट में हाजिर हो और फिर यदि प्रतिवादी कोर्ट में हाजिर नहीं होता है तो कोर्ट एकपक्षीय कार्यवाही करने का आदेश उस केस में दे देता है । 
एक पक्षीय कार्यवाही और एक पक्षीय डिक्री में अंतर होता है क्योंकि जब प्रतिवादी के इतनी कोशिशों के बावजूद भी प्रतिवादी नहीं आता है तब कोर्ट को यह विश्वास हो जाता है कि प्रतिवादी जानबूझकर नहीं आ रहा है और जिससे कि वादी के अधिकारों का हनन हो रहा है तब Ex party प्रोसीडिंग का आदेश देता है उसके बाद वादी से कोर्ट एविडेंस मांगता है और वादी को अपने एविडेंस और गवाह कोर्ट में देने होते हैं जिसके आधार पर कोर्ट चाहे तो एक्स पार्टी की डिक्री दे सकता है ।

Ex parte Divorce :- 

ठीक इसी प्रकार जब पति या पत्नी के द्वारा अपने साथी से डाइवोर्स लेने के लिए कोर्ट में Divorce का मुकदमा किया जाता है और दूसरा पक्ष हाजिर नहीं होता है तो कोर्ट में वादी यानी जो मुकदमा किया है उसे एक्स पार्टी की डिग्री दे दी जाती है और फिर विवाह विच्छेद हो जाता है ।

Ex parte Divorce बाद दूसरा शादी कब कर सकते हैं-
Second marriage after ex parte divorce -

एक पक्षीय तलाक की डिग्री मिलने के बाद दूसरा विवाह करने के लिए 3 माह का प्रतीक्षा करना पड़ता है यानी जिस दिन आपको एक पक्षीय विवाह विच्छेद की आदेश की डिग्री मिल गई है उसके 3 महीने के बाद आप दूसरा विवाह कर सकते हैं तब यह विवाह लीगली होगा ।

अब आपका जो सवाल था उसका जवाब आपको मिल गया होगा कि एक्स पार्टी डाइवोर्स एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें प्रतिवादी की लापरवाही की वजह से एक पक्षीय सुनवाई होती है और वादी को डिक्री एक पक्षीय सुनवाई के आधार पर कोर्ट के द्वारा दिया जाता है ।


एक पक्षीय तलाक में कितना समय लगता है -Ex parte Divorce में कितना Time लगता है -

ये तो कोई फिक्स नहीं बता सकता की एक्स पार्टी डायवोर्स में कितना समय लग सकता है लेकिन एक अनुमानत: मैं आपको बताऊं तो एक से डेढ़ साल का समय लग ही जाता है एक पक्षीय विवाह विच्छेद की डिक्री मिलने में ।



अगर आप के मन मे कोई सवाल है तो कमेंट में पूछे या फोन से बात करना चाहते है तो Whatsapp मैसेज कर कर Appointment Book करे, Appointment booking Fee 300Rs - 

Whatsapp no. - 9305583885


इन्हें भी देखिये :-








Post a Comment

0 Comments