तलाक देने से बचने के तरीके | तलाक देने से कैसे बचें ?

प्रश्न-


1:- मैं तलाक नही देना चाहता हु क्या करूँ ?

2:- मैं पत्नी से तलाक नही चाहता हु ?

3:- तलाक देने से कैसे बचा जा सकता है ?

4:- विवाह विच्छेद करना मैं नही चाहती हु क्या करूँ ?

5:- How to avoid Divorce ?

Divorce , Hindu marriage act

उत्तर -

पति और पत्नी समझदार होते हैं तो सामंजस्य बना कर अपने जीवन को चलाते हैं और हंसी-खुशी सारा जीवन व्यतीत करते हैं । यदि पति और पत्नी में सामंजस्य नहीं बैठ पाता है तो शादी के बाद उनका रिश्ता टूटने के कगार पर आ जाता है और कुछ जोड़ों का विवाह विच्छेद भी हो जाता है । विवाह विच्छेद एक बहुत ही दर्द भरा अनुभव होता है जीवन का किसी भी पति या पत्नी के लिए । इस कारण से पति-पत्नी को सामंजस्य बैठाकर और प्रेम पूर्वक अपना जीवन व्यतीत करना चाहिए एक दूसरे पर विश्वास और भरोसे के बनाकर रखना चाहिए ।
पर मैं कुछ सुझाव बता रहा हूं यदि पति और पत्नी उसे निभाए तो उनका जीवन हंसी - खुशी व्यतीत होगा और जो रिश्ता टूटने के कगार पर आ गया है वह भी ठीक हो सकता है ।


● आपसी सामंजस्य न बैठने का क्या कारण है उसे खोजना और उसे समाप्त करना :- 

पति और पत्नी को चाहिए कि यदि उन दोनों का एक दूसरे से सामंजस्य नहीं बैठ पा रहा है तो इस सामंजस्य न बैठ पाने का क्या कारण है पहले उसे पता लगाना चाहिए और फिर उसे समाप्त करने का कोशिश करना चाहिए । यदि आप ऐसा करते हैं तो आपका रिश्ता अगर टूट भी रहा है तो बच सकता है और आपका रिश्ता मजबूत ही होगा । यदि समय रहते आप परिस्थितियों पर काबू पाने की तो जो भविष्य में समस्याएं आने वाली है उससे आप बच सकते हैं ।

● अपनी गलतियों को स्वीकार करना सीखे :-

रिश्ते मजबूत करने का एक बहुत ही अच्छा यह उपाय है कि यदि आपकी गलती है तो उसे दूसरे के ऊपर थोपने के बजाय उसे स्वीकार करें और आगे से ऐसी गलती कभी ना करने की कोशिश करें इससे आप में वाद विवाद नहीं होगा और रिश्ता मजबूत होगा ।

● एक - दूसरे को समय दें:-

पति और पत्नी को एक दूसरे को भरपूर समय देना चाहिए यदि आप समय देंगे तो आपकी शादी कामयाब होगी और आप दोनों एक दूसरे को अच्छी तरह से समझ लेंगे और आपके रिश्ते में प्यार बना रहेगा । यदि आप एक दूसरे को समय नहीं देते हैं तो एक दूसरे के उस समझ नहीं पाएंगे और आपको इसका दुष्परिणाम देखने को मिल सकते हैं ।

● दिल को ठेस पहुंचाने वाले बातों को ना बोले:-

कुछ ऐसी बातें होती है जिन्हें सुनकर हमें काफी दुख होता है और हमारे दिल को ठेस पहुंचता है कभी एक दूसरे को ऐसी बातें ना बोले और एक दूसरे की अच्छाइयों पर एक दूसरे की सराहना करें और बेवजह वाद विवाद ना करें ।

● दूसरों के भड़काने में मत आए:-

पति और पत्नी को कभी भी दूसरों की बातों में आकर अथवा दूसरों की कही हुई बातों पर बिना सोचे-समझे विश्वास नहीं कर लेना चाहिए क्योंकि कुछ लोग जलनशील प्रवृति के होते हैं और वह आपके रिश्तो को तोड़ना चाहते हैं इस कारण से वह फूट डालने की कोशिश करते है ऐसे लोगों से बचना चाहिए और एक दूसरे पर भरपूर विश्वास और प्यार करना चाहिए ।


 फैसला सोच समझ कर लेना चाहिए :-

पति और पत्नी को अपना फैसला खुद सोच समझ कर लेना चाहिए दूसरों की बातों में नहीं आना चाहिए क्योंकि दूसरे लोग आपको आपके रिश्ते से संबंधित सही निर्णय और सही सुझाव नहीं दे सकती यह सिर्फ आप सोच और समझ सकते है कि आपके लिए क्या सही और क्या गलत है ?


● यदि भूतकाल में कोई गलती जाने अनजाने में हो गई है तो उसे छिपाने के बजाय एक दूसरे को बता देना बेहतर होता है :-

आदि आपसे पहले कोई गलती हो गई है तो उसे छिपाने के बजाय अपने साथी को बता देना उचित होता है क्योंकि यदि आप बताते हैं अपनी गलती और आपका साथी समझदार है तो आपको समझेगा और इससे विश्वास और प्यार बढ़ेगा लेकिन यदि वही बात किसी और से आपके साथी को पता चलती है तो इससे रिश्तो के मध्य कड़वाहट आ जाएगी और विश्वास खत्म हो जाएगा ।


● एक दूसरे को भरपूर प्यार को सहारा दे :- 

पति व पत्नी को एक दूसरे को भरपूर प्यार और एक दूसरे को सहयोग देना चाहिए यदि संभव हो तो आपको साल में एक बार कहीं घूमने फिरने जाना चाहिए इससे आपका दिल और दिमाग फ्रेश होता है और एक दूसरे के साथ समय व्यतीत करने का समय मिलता है और रिश्तों के मध्य प्यार बढ़ता है ।

● जो बीत गया उसे भूल कर नई शुरुआत करना चाहिए :- 

बहुत लोगों प्यार किसी और से कर रहे होते है लेकिन शादी किसी और से हो जाती है , और शादी के बाद भी वह अपने प्यार को नहीं भूल पाते हैं और अपने साथी को जिससे शादी हुई है समय नहीं देते और उससे प्यार नहीं करते , इस कारण से भी रिश्ते टूट जाते हैं । आपको आपके अतीत में क्या था विवाह हो जाने के बाद उसे भूल कर जो सामने है उसे स्वीकार कर अपने साथी से भरपूर प्रेम और लगाव रखना चाहिए ।

उपरोक्त जो तरीका आपको बताया गया है यदि आप उसका अनुसरण करते हैं तो आपका रिश्ता काफी मजबूत होगा और जो रिश्ता टूटने के कगार पर आ गया है, या एक दूसरे में मतभेद पैदा हो गया है उसमें भी सुधार होने लगेगा आप अपने वैवाहिक जीवन को हंसी खुशी और प्रेम के साथ व्यतीत करेंगे।

अगर आप के मन मे कोई सवाल है तो कमेंट में पूछे या फोन से बात करना चाहते है तो Whatsapp मैसेज कर कर Appointment Book करे, Appointment booking Fee 300Rs - 


Whatsapp no. - 9305583885



● इन्हें भी देखिए :-




Post a Comment

0 Comments