IPC sec 309 - आत्महत्या करने का प्रयत्न
आइपीसी की धारा 309 का विवरण -
IPC की धारा 309 के अनुसार जो कोई आत्महत्या करने का प्रयास करेगा ,और उस अपराध करने के लिए कोई कार्य करेगा तो उसे एक अवधि के लिए सादा कारावास जिसे 1 वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है या आर्थिक दण्ड से दाण्डित किया जा सकता है या दोनों से दाण्डित किया जा सकता है ।
अपराध लागू :-
आत्महत्या करने का प्रयास करना
सजा :-
एक वर्ष का सादा कारावास या आर्थिक दंड या दोनों
यह एक जमानती , संज्ञेय अपराध है और किसी भी मजिस्ट्रेट द्वारा विचारणीय है ।
यह अपराध समझौता करने योग्य नही है ।
0 Comments