पत्नी के ऊपर इस प्रकार से कराये चोरी का केस दर्ज

प्रश्न :- शादी के कुछ दिन के बाद मेरी और मेरी पत्नी के बीच कुछ अनबन हुआ और जिसके बाद वह अपने मायके चली गई और वहां पर जाकर अगले दिन मुझ पर और मेरे परिवार के अन्य सदस्यों के ऊपर घरेलू हिंसा का केस करने का धमकी देने लगी आज मैंने उसकी आलमारी में देखा तो वह अपने जेवर लेकर गई है साथ ही साथ वह मेरा और मेरी मां के भी जेवर लेकर चुपके से अपने साथ चली गई है वह हमें बिना बताए हमारे जेवर लेकर के चली गई है तो क्या मैं इसके लिए अपनी पत्नी के ऊपर चोरी का केस दर्ज करा सकता हूं ?

                                                  प्रदीप , उत्तर प्रदेश

जबाब :- आपके प्रश्न के अनुसार अगर मैं आपको जवाब दूं तो इसका उत्तर हा भी होगा और नहीं भी होगा ।

मैं आपको बारी-बारी बताता हूं कि कब आप केस दर्ज नही करा सकते है और कब आप केस दर्ज करा सकते हैं ।


सबसे पहले मैं आपको बताता हूं कि आप केस क्यों नहीं दर्ज करा सकते हैं ?

आपने जैसा बताया कि वह अपना भी जेवर लेकर के गई है क्योंकि वह अपना जेवर लेकर के गई है इसलिए यह चोरी नहीं कही जाएगी । 

एक महिला का उसके स्त्रीधन पर उसका पूर्ण अधिकार होता है । वह जहां चाहे उसे रख सकती है जैसे चाहे उसका उपयोग कर सकती है तो अगर वह अपना जेवर आपको बिना बताए चुपके से लेकर के चली गई है तो आप इसके लिए चोरी का केस दर्ज नहीं करा सकते हैं ।


अब मैं बताता हूं कि आप अपनी पत्नी के ऊपर चोरी का केस कब दर्ज करा सकते हैं ?

अगर आपकी पत्नी आपका या आपके माता , पिता , भाई , बहन आदि लोगों में से किसी का जेवर या फिर कोई समान चुपके से अपने साथ ले कर के चली गई है तो यह चोरी होगी और इसके लिए आप चाहें तो केस दर्ज करा सकते हैं ।


अगर कोई महिला अपने पति का भी समान चुपके से बिना अपने पति को बताएं लेकर अपने साथ चली जाती है तो यह भी चोरी मानी जाएगी क्योंकि पति और पत्नी दोनों अलग अलग व्यक्ति हैं और दोनों की अपनी अलग अलग संपत्ति हो सकती है ।




अगर आप के मन मे कोई सवाल है तो कमेंट में पूछे या फोन से बात करना चाहते है तो Whatsapp मैसेज कर कर Appointment Book करे, Appointment booking Fee 300Rs - 

Whatsapp no. - 9305583885


इन्हें भी देखिये :-





Post a Comment

0 Comments